कोरोना संक्रमण से रामपुर जेल में बंद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी
रामपुर से सपा सांसद आजम खान को एक मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका सीतापुर जेल में ही इलाज चल रहा था। आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला को भी लखनऊ शिफ्ट किया जा रहा है।;
उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की कोरोना संक्रमण के चलते तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। खबरों की मानें तो आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला को भी लखनऊ ले जाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर से सपा सांसद आजम खान को एक मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका सीतापुर जेल में ही इलाज चल रहा था। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। आजम खान इसके लिए तैयार नहीं हुए और मांग रखी कि उनके बेटे अब्दुल्ला को भी साथ ले जाया जाएगा, तभी वे लखनऊ जाएंगे। गहन विचार-विमर्श के बाद इसकी मंजूरी दे दी गई। बता दें कि अब्दुल्ला भी सीतापुर जेल में ही बंद है।