UP Corona Vaccination : सीएम योगी ने 18+ वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का दिया आदेश, अब इन लोगों पर रहेगा ज्यादा फोकस

उत्तर प्रदेश में 18 साल से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान एक मई से शुरू किया गया था। प्राथमिक चरण में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों को ही इस अभियान में शामिल किया गया था।;

Update: 2021-05-07 08:09 GMT

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके तहत सभी 17 नगर निगमों के अलावा नोएडा में रहने वाले 18+ लोगों को कवर किया जाएगा। खास बात है कि 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए पहले की तरह वैक्सीनेशन अभियान चलता रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अब प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों समेत गौतमबुद्धनगर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाए। साथ ही 45 साल से ऊपर की आयुवर्ग के लिए भी पहले की तरह वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी रखा जाए।

एक मई से शुरू हुआ था अभियान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने तय शेड्यूल यानि एक मई से ही 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया था। प्राथमिक चरण में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर और मेरठ में यह अभियान शुरू किया गया था। अब सभी 17 नगर निगमों के अलावा नोएडा में रहने वाले 18+ लोगों को भी कोरोना वैक्सीनेट करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

Tags:    

Similar News