UP Coronavirus Death : बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई की मौत, सपा नेता भोज प्रताप के बाद उनके पिता और भाई ने भी तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश पर कोरोना की दूसरी लहर व्यापक कहर बरपा रही है। श्मशानघाट में अपनों का अंतिम संस्कार करने वालों को चेताया जा रहा है कि वह 24 घंटे के भीतर अस्थियां उठा लें। आम हो या खास, यह महामारी किसी पर भी रहम नहीं बरत रही।;
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। आम हो या खास, कोई भी इस महामारी से बच नहीं पा रहा। शनिवार रात जहां बीजेपी सांसद कौशर किशोर के बड़े भाई ने इस महामारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया, वहीं सपा नेता भोज प्रताप सिंह के बाद रविवार की सुबह उनके पिता और भाई की भी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद (85 साल) का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'मेरे बड़े भाई महावीर प्रसाद को करोना महामारी ने लील लिया। आज मेरे संरक्षक दुनिया में नहीं रहे। हे प्रभु आप सर्व शक्तिमान हो। लोगों की जान बक्श दीजिए उसके बदले मेरी जान ले लीजिए।'
बता दें कि सांसद कौशल किशोर ने कुछ समय पहले ही यह मांग की थी कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते यूपी पंचायत चुनाव को टाल देने की मांग की थी। बावजूद इसके यूपी में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। सोमवार यानी कल तीसरे चरण का मतदान कराया जाएगा।
सपा नेता के पिता और भाई की मौत
मेरठ से खबर आ रही है कि यहां पर सपा नेता सपा नेता एवं अधिवक्ता भोजप्रताप सिंह के पिता और भाई की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। भोजप्रताप सिंह का भी कोरोना संक्रमण के चलते तीन दिन पहले निधन हो गया था।
सपा नेता विपिन मनोठिया ने मीडिया में इसकी पुष्टि करते हुए आरोप लगाया कि भोजप्रताप के पिता जय प्रकाश सिंह तोमर (75) व भाई भानू सिंह तोमर (50) घर पर ही उपचार करा रहे थे। स्वजन ने आरोप लगाया कि उनको भर्ती करने के लिए अस्पताल के कई चक्कर लगाए, लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। रविवार सुबह उनकी हालत बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई।