UP Crime: घर में घुसकर नाबालिग से गैंगरेप, विरोध करने पर की मारपीट
UP Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में घर में घुसकर दलित किशोरी से गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में दो पुलिस (UP police) ने आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested) किया गया है।;
UP Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में घर में घुसकर दलित किशोरी से गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में दो पुलिस (UP police) ने आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested) किया गया है। कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कालू सिंह ने बुधवार को बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र में एक गांव के अनुसूचित वर्ग के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवकों रोहित यादव और कल्लू राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता के पिता के अनुसार आरोपियों ने मंगलवार को घर में घुसकर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से गैंगरेप किया और मारपीट की। उन्होंने बताया कि रोहित पर बलात्कार करने और कल्लू पर पीड़िता से मारपीट करने का आरोप है। बता दें कि घटना पिछले रविवार की है। सीओ ने बताया कि इससे पहले पीड़ित पक्ष ने 18 फरवरी को भी एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें इन्हीं दोनों आरोपियों पर मारपीट और लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पनवाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, महिला संगठन गुलाबी महिला उत्थान समिति (गुलाबी गैंग) की मुखिया सुमन सिंह चौहान ने कहा, "मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। यदि छेड़छाड़ के दर्ज मामले में गिरफ्तारी हो गयी होती तो आरोपी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम नहीं दे पाते। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।