UP Murder : सीतापुर में बुजुर्ग दंपति की हत्या, वाराणसी में पड़ोसी बना कातिल, जानिये और कहां-कहां बहा खून

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान भी आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। पहले चुनावी रंजिश तो अब मामूली विवादों में भी लोग एक दूसरे का खून बहा रहे हैं। जानिये कौन से जिलों से आई दिल दहला देने वाली वारदातें सामने।;

Update: 2021-05-24 08:11 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के इस दौर में भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे। केवल पुरानी रंजिश ही नहीं, बल्कि मामूली कहासुनी में भी आए दिन हत्या या हत्या प्रयास जैसी संगीन वारदातें सामने आ रही हैं। सीतापुर में जहां एक पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी, वहीं दुकान खाली कराने पर किरायेदार इस कदर भड़का कि उसने बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया। वाराणसी में भी मामूली बात पर एक युवक ने पड़ोसी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। यही नहीं, अयोध्या में तो दस बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी को ही हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।    

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर कॉलोनी में रहने वाले जाकिर हुसैन और उनकी पत्नी जाकिरा की बीती रात घर में घुसकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप अजीत नामक व्यक्ति और उसके साथियों पर है।

प्राथमिक जांच से पता चला है कि जाकिर ने अपने घर के नीचे बनी दुकान अजीत को किराये पर दे रखी थी। कुछ दिन पहले उन्होंने दुकान खाली करा ली, जिसके बाद अजीत रंजिश रखने लगा। बीती रात वो अपने साथियों के साथ घर में घुसा और पहले जाकिर और उसके बाद उनकी पत्नी जाकिरा पर पत्थर से हमला करके उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वाराणसी में पड़ोसी बना कातिल

वाराणसी के नक्खीघाट इलाके में सोमवार सुबह एक व्यक्ति पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से वहां हड़कंप मच गया। हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी पर है। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता जटाशंकर सरोज उर्फ जटाई के रूप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम सूरज उर्फ राजकुमार है, जो कि पड़ोस में ही रहता है। सूरज को जुआ खेलने की लत है। तीन दिन पहले जटाशंकर को पता चला कि सूरज उसके बेटे को भी जुआ खेलना सीखा रहा है। जटाशंकर तुरंत मौके पर पहुंचे और बेटे को समझाइश देने के साथ ही सूरज को भी चेतावनी दी कि अगर दोबारा उनके बेटे के साथ जुआ खेलता मिला तो दोनों की शिकायत पुलिस को देंगे।

आरोप है कि इसी के बाद से सूरज रंजिश रखने लगा और आज सुबह उस वक्त जटाशंकर पर चाकू से हमला बोल दिया, जब वो घर के बाहर दातून कर रहे थे। जटाशंकर को गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायल जटाशंकर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News