Atique की मौत के बाद भी नहीं थम रहा उसके गुर्गों का आतंक, चकिया में रंगदारों का धांय-धांय
अतीक अहमद (Atique Ahmed) के गुर्गों ने एक चाट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को 15 लाख रुपये की रंगदारी और मकान छोड़ने की धमकी दी है। अतीक की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक नहीं थम रहा है।;
Uttar Pradesh News: अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रयागराज (Prayagraj) के चकिया में अतीक के गुर्गों द्वारा रंगदारी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि अतीक अहमद (Atique Ahmed) के गुर्गों ने एक चाट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगते हुए मकान छोड़ने की भी धमकी दी है। इसी संबंध में चकिया में गोली चलने की भी घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में एक चाट विक्रेता के पैर में गोली लगी है।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले चाट विक्रेता ने अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि अतीक के गुर्गों ने 15 लाख रुपये नकद की मांग करते हुए मकान खाली करने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस कड़ी में कल यानी शनिवार को कुछ बदमाश बाइक से आए और चाट विक्रेता राकेश वैश्य के ऊपर गोलियां चला दी। चाट वाले के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस भी उनकी सहायता नहीं कर रही है।
मौत के बाद भी दिखा अतीक का आतंक
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना पेशबंदी के विवाद में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की सख्ती से जांच कर रही है। इसको लेकर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद प्रयागराज से हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों एक व्यक्ति ने अतीक गैंग से जुड़े दो भाईयों पर रंगदारी और जमीन हड़पने का मुकदमा दायर किया था। माफिया अतीक के वकील विजय मिश्रा पर भी तीन करोड़ रुपये की रंगदारी का आरोप लगा था।