निर्दयी मां ने अपने चार माह के बेटे की फावड़े से की हत्या, अंधविश्वास ने ले ली मासूम की जान
एक महिला ने अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए अंधविश्वास के चक्कर में अपने 4 माह के सगे बेटे को फावड़े से काटकर बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।;
Up Crime News: कभी आपने ऐसा सुना है अंधविश्वास के कारण एक मां ने अपने ही बेटे की बड़े ही बेरहमी से हत्या करते हुए। जी हां... ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से आया है। जहां एक महिला ने अंधविश्वास के कारण अपने ही चार माह के बेटे की हत्या कर दी है।
दरअसल, महिला अक्सर बीमार रहने के कारण इधर-उधर झांड़-फूंक करवाती रहती थी। महिला अंधविश्वास में इतना डूब गई की अपने बेटे को ही नहीं पहचान सकी और मौत के घाट उतार दिया। महिला ने अपनी बीमारी से निजात पाने के लिए अपने चार माह के मासूम को फावड़े से काट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनऊडीह गांव की रहने वाली 35 वर्षीय मंजू ने अंधविश्वास के कारण अपने चार माह के मासूम बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मंजू का पति कानपुर में मजदूरी का काम करता है।
बता दें कि आरोपी मंजू देवी अक्सर बीमार रहती थी और अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए जादू टोना किया करती थी। इसी अंधविश्वास के कारण अपने चार माह के सगे बेटे की हत्या कर दी। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस गिरफ्तार आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। अभी मामले की जांच आगे जारी है।