UP Crime: लखीमपुर खीरी के बाद अब यहां पेड़ पर लटके मिलें शव, इलाके में मचा हंगामा
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सोमवार सुबह एक लड़के और लड़की के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।;
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हत्याकांड (Lakhimpur Kheri Murder Case) की आग शांत भी नहीं थी कि अब इसके ही जैसा एक और हत्याकांड का मामला कबीरसंतनगर (KabirSantNagar Murder Case) से सामने आया हैं। जहां सोमवार की सुबह एक लड़का-लड़की के शव पेड़ से लटके संदिग्ध अवस्था में मिलें। लड़के और लड़की के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। साथ ही इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यह मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तमेश्वरनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। दोनों मृतक हरपुर बुढात क्षेत्र के सिधौली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वही पुलिस के एक अधिकारी ने बताया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों के पेड़ से नीचे उतरा और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया हैं।
लड़का-लड़की एक ही गांव के सिधौली के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई हैं। बता दें इससे पहले हाल ही में राज्य के लखीमपुर खीरी जिले में दो दलित लड़कियों के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। दोनों लड़कियों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके मिले थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में खुलासा हुआ है था कि रेप के बाद लड़कियों की गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपी की गिफ्तार कर लिया हैं। लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Kheri) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने बताया कि लड़किया बुधवार दोपहर 2 आरोपियों जुनैद और सोहेल के साथ घर से निकली थीं। दोनों बहनों और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़किया शादी का दबाव बना रही थीं, जिसके बाद उनका गला घोटकर हत्या कर दी गई थी।