सहारनपुर में घर में सो रहे युवक की हत्या, वाराणसी में तेजधार हथियार से बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा, जानिये वजह?
सहारनपुर के गांव फतेहपुर जट निवासी 30 साल का नगेंद्र घर की बैठक में सो रहा था। इस दौरान हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में जहां घर के भीतर सो रहे युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं वाराणसी (Varanasi) में एक बुजुर्ग बाबा को तेजधार हथियार से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों मामलों में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की देर रात गांव फतेहपुर जट निवासी 30 साल का नगेंद्र घर की बैठक में सो रहा था। करीब पौने बारह बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। यह सुनकर उसका भाई हरेंद्र कुमार और मां कृष्णा भागकर बैठक में पहुंचे तो उसे खून से लथपथ देखा। इसके चंद ही समय में उसने दम तोड़ दिया। हरेंद्र ने बताया कि हमलावरों की संख्या तीन है। उन्होंने देखा है कि तीनों हवा में हथियार लहलहाते हुए बाइक से फरार हुए हैं। मृतक अविवाहित था। पुलिस का कहना है कि मृतक के बड़े भाई हरेंद्र की शिकायत पर गांव रोशनपुर के अमन और बिक्रम को नामजद किया है।
वाराणसी में बुजुर्ग बाबा की हत्या
वाराणसी के रोहिनया क्षेत्र में गंगा किनारे छितौनी कोट स्थित मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव बाबाजी की बुधवार रात को तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने बाबजी का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल के समीप से चाकू और डंडा भी बरामद किया है। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उनकी कुटिया के पास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था। इसे बात लेकर बाबजी टोकते थे कि किसी और जगह पर जाकर नशा करो। उन्होंने कुछ दिन पहले कुछ लोगों को भी डंडों से मारा था। पुलिस को इन लोगों पर ही शक है।
सूर्यबली यादव अकेले ही आश्रम में रहते थे। उनके पत्नी की मृत्यु दो साल पहले हो चुकी है। उनकी संतान में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। छह भाई बहनों में सूर्यबली पांचवें स्थान पर थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।