यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की मायावती की सराहना, कहा- उन्होंने हमेशा वंचित वर्ग की आवाज उठाई
बसपा सुप्रीमो ने कभी ब्रजेश पाठक को रिजेक्टेड माल बताया था, लेकिन आज वही ब्रजेश पाठक मायावती की प्रशंसा कर रहे हैं। पढ़िये वजह...;
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि देश के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध होना चाहिए। इसके लिए सभी दलों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बहन जी (मायावती) ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को समर्थन दिया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को स्पोर्ट दिया, उसकी सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी अन्य राजनीतिक दलों को भी इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए भी एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया था। तब उन्होंने कहा कि था कि सिर्फ अनुसूचित जनजाति महिला के नाते उन्होंने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है। यह फैसला सत्ता या विपक्ष के विरोध में नहीं है। यह फैसला अपनी पार्टी की नीतियों के अनुरूप लिया है। अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के समर्थन के फैसले को सबने चौका दिया है।
ब्रजेश पाठक पर साधा था निशाना
ब्रजेश पाठक बसपा को छोड़कर बीजेपी में आ गए थे। 28 अगस्त 2016 को आजमगढ़ में बसपा की रैली थी। यहां मायावती ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था, 'भाजपा वाले बसपा के रिजेक्टेड माल को माला पहनाते हैं।' उनकी यह बात ब्रजेश पाठक को बुरी लगी और कहा था कि आने वाले वक्त में जनता बता देगी कि रिजेक्टेड कौन है। उनकी यह बात सही साबित हुई और बसपा लगातार गर्त में जाती रही।
हालांकि बसपा सुप्रीमो को उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। इसके लिए मायावती ऐसे फैसलों के साथ जा रही है, जिससे ज्यादा जनता को जोड़ सके।