यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा- बिहार में बीजेपी बहुमत से बनाएगी सरकार, वजह भी बताई

बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आज दोबारा से सीएम पद की शपथ ले ली है। खास बात है कि बीजेपी नेता सीधे नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार तो नहीं कर रहे, लेकिन अप्रत्यक्ष हमला बोल रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-08-10 09:41 GMT

बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज दोबारा से सीएम पद की शपथ ले ली है। खास बात है कि बीजेपी नेता सीधे नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार तो नहीं कर रहे, लेकिन अप्रत्यक्ष हमला बोल रहे हैं। खास बात है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बिहार में आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी बहुमत से जीत मिलने का दावा किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने बिहार के लोगों को सुचिता पूर्ण शासन दिया है और कानून का राज स्थापित किया है। भाजपा आज भी बिहार के लोगों के भावनाओं के अनुरूप काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।

अखिलेश ने किया नीतीश के फैसले का समर्थन

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एनडीए से गठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार के फैसले को सराहा था। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन छोड़ना अच्छी शुरुआत है। बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आया है। अन्य प्रदेशों से भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं और चीजों को समझते हैं। एक सवाल के जवाब में कि कि गठबंधन के लिए मिल जुलकर कोई निर्णय लिया जाएगा। 

बता दें कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने आज बिहार के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। नीतीश कुमार दूसरी बार बीजेपी को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। 22 वर्षों में यह आठवां मौका है, जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। वर्ष 2000 में नीतीश कुमार सबसे पहले सात दिनों के लिए सीएम बने थे। 

Tags:    

Similar News