UP Election 2022: यूपी में मतगणना के लिए 70 हजार सिविल पुलिस कर्मी तैनात, हुड़दंगियों को पुलिस की चेतावनी

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी।;

Update: 2022-03-09 08:34 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान (Election Voting) के बाद अब 10 मार्च यानि कल मतगणना (Election Result) होने वाली है। यूपी में मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है। यूपी की सभी 403 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी। मतगणना दिवस के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं 245 कंपनी अर्धसैनिक बलों और 69 कंपनी पीएसई को तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के मार्च पर रोक रहेगी। शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।


आगे कहा कि संवेदनशील इलाकों और पॉकेट में भी तैनाती की जाएगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा। तो उसके खिलाफ हम एक्शन लेंगे। कल यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए काउंटिंग होगी। मतगणना के बाद से ही ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 

Tags:    

Similar News