UP Election 2022 : 'आप' ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, अयोध्या में सुनील श्रीवास्तव और गोरखपुर से लाल बच्चन को मिला टिकट
आप की ओर से जारी 20 उम्मीदवारों की सूची में दो डॉक्टर भी शामिल हैं। यूपी की कुल 403 सीटों पर से अब आप के प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 344 हो गई है।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की 20 सीटों पर के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 20 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और केंद्रीय नेतृत्व ने इन उम्मीदवारों के नाम पर स्वीकृति दी है। अयोध्या से सुनील कुमार श्रीवास्तव और गोरखपुर (Gorakhpur) से लाल बच्चन धोबी को टिकट दिया गया है। इससे पहले कल छठी सूची जारी की गई थी, जिसके बाद अब कुल प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 344 हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप की ओर से जारी 20 उम्मीदवारों की सूची में दो डॉक्टर भी शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में कहा गया है कि इन 20 में प्रत्याशियों से 7 ग्रेजुएट, 5 पोस्ट ग्रेजुएट, 2 एलएलबी, और एक पीएचडी हैं। आजमगढ़ से शिव गोविंद सिंह, आजमगढ़ के दिदारगंज से नेबूलाल, आजमगढ़ के फूलपुर पवाई से दुर्गविजय सिंह, बलिया की रसारा से सुधाकर गुप्ता, बांदा के नारैनी से राधेश्याम, फतेहपुर के बिंदकी से मनोज कुमार पाल, फतेहपुर के खाका से विजय कुमार गौतम और फिरोजाबाद की टूंडा सीट से बबलू सिंह को टिकट दिया गया है। गोरखपुर से लाल बच्चन धोबी को टिकट दिया गया है। पढ़िये नीचे सूची...
उधर, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 20 प्रत्याशियों को बधाई दी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव नतीजे आने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि आप पार्टी ने अभी तक किसी भी राजनीतिक दल से यूपी चुनाव के लिए गठबंधन नहीं किया है।