UP Election 2022 : ममता दीदी की फुटबॉल थ्रो के बाद अनुराग ठाकुर ने भी किया थ्रो, पूछा- कैसा है... देखिये वीडियो
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फुटबॉल थ्रो करके यूपी में खदेड़ा होबे का नारा दिया था केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज वीडियो जारी करके पलटवार किया है।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए सियासी पारा पूरे चरम पर है। विरोधी दल जहां एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं अपना दमखम भी दिखा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के समर्थन में प्रचार करने पहुंची पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कल जहां फुटबॉल थ्रो (Football Throw) करके यूपी में खदेड़ा होबे का नारा दिया था तो वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने वीडियो जारी करके इसका पलटवार किया है। उन्होंने लोगों से इस वीडियो को लेकर सवाल भी पूछा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो शेयर करके अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जोश कैसा है, थ्रो कैसा है? दरअसल इस वीडियो में अनुराग ठाकुर छत पर खड़ी बच्ची की ओर फूलमाला फेंक रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थक और विपक्षी इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल मेरठ दक्षिणी से पार्टी प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के पक्ष में रोडशो किया। इस दौरान लोगों से पार्टी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने मेरठ में प्रेसवार्ता के माध्यम से संकल्प पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कल ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने कहा था कि हाथरस और उन्नाव की घटनाओं और कोविड के दौरान यूपी में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने पूछा कि योगी जी, जब यह बातें हो रही थीं, तब आप कहां थे? ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। पूछना चाहती हूं कि मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से पैसा दिया? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है। वह जनता का रुपया है।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है। शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया। बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे संविधान की रचना की, आज बीजेपी उससे खेल रही है। सपा मिलेगी 300 प्लस से जीत ममता बनर्जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी 300 प्लस सीटों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आज सुबह मुझसे ब्राह्मण समाज के लोग मिलने आए थे। उन्होंने मुझे बताया कि हम आपके आने पर अखिलेश जी को पूरा सपोर्ट करेंगे।