UP Election 2022 : अखिलेश यादव बोले- गर्मी निकालने वालों ने फौज में भर्ती नहीं निकाली, सीएम योगी पर लगाए यह आरोप

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज और चित्रकूट में रैलियों को संबोधित किया।;

Update: 2022-02-22 08:39 GMT

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें चरण की शुरुआत आज से कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रयागराज (Prayagraj), चित्रकूट (Chitrakoot) और कौशांबी (Kaushambi) में दौरे पर हैं। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के गर्मी वाले बयान पर अखिलेश ने फिर से निशाना साधा है। साथ ही दावा किया कि अभी तक तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं, जिसमें सपा ने शतक बना लिया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सपा अभी तक हुए चुनाव के तीसरे चरण को मिलाकर शतक लगा चुका है। तीसरे और चौथे चरण को मिलाकर देखा जाए तो एक अलग शतक होगा। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे लेकिन चित्रकूट में तो पहले से ही गर्मी है। जनता इनकी भाप निकाल देगी। चित्रकूट के लोग भाजपा वालों को अपने वोट से कूटने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े विज्ञापन लगाए हैं कि 70 लाख नौजवानों को नौकरी दे दी। उन्होंने युवाओं से पूछा कि अगर नौकरी मिली तो बताइये। उन्होंने कहा कि कोरोना में भी लोग परेशान हुए। हमारे मजदूर साथी पैदल चल कर आए थे। बीजेपी सरकार ने उनकी मदद नहीं की। कई लोगों की तो बीच राह ही जान चली गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी में बड़ा नेता है, उतना ही बड़ा झूठ बोलते हैं। जनता को इनसे सचेत रहना होगा।

उन्होंने कहा कि सपा भारी संख्या में मतदान करें ताकि सपा फिर से तीन चरण के बाद चौथे चरण में बंपर मतदान करके इन दोनों चरणों का भी शतक पूरा कर लेगी। बता दें कि वे आज दोपहर दो बजे सिराथू विधानसभा में सयारा के बाबू सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान और तीन बजे कौशांबी की चायल विधानसभा समसपुर चरवा में भी रैली संबोधित करेंगे। 

Tags:    

Similar News