UP Election 2022 : बिजनौर में जयंत बोले- पत्थर तो तबीयत से उछालो, अखिलेश यादव ने कही यह बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां सहारनपुर से रैली को संबोधित किया तो वहीं सपा और आरएलडी का बिजनौर में कार्यकर्ता सम्मेलन है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रामपुर में रोड शो करने पहुंची हैं।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के 14 फरवरी को प्रस्तावित दूसरे चरण (Second Phase Voting) के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान (Election Campaign) शुरू कर दिया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जहां सहारनपुर (Saharanpur) से रैली को संबोधित किया तो वहीं सपा (Samajwadi Party) और आरएलडी (RLD) का बिजनौर में कार्यकर्ता सम्मेलन है। इस सम्मेलन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए अपने गठबंधन को वोट देने की अपील की। अखिलेश यादव ने कहा कि आज जो भी लोग आए हैं, उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि चुनाव का फैसला तो दस मार्च को आना है, लेकिन जो जोश और उत्साह दिख रहा है, उससे आज दस फरवरी की शाम को ही नतीजे आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जनता जिस तरह से मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं, उससे साफ है कि बाइसकिल और हैंडपंप ही भारतीय जनता पार्टी का हमेशा हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर देगी।
उन्होंने कहा कि आज जो हवा चल रही है, आज जो माहौल है, उससे दूसरे चरण में भी जो जीतेगा, वो हमारा ही गठबंधन जीतेगा। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन का मौसम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय बाकी बचा है उत्तर प्रदेश में बदलाव आने में। उन्होंने कहा कि जो लोग बदलाव लाने का पहले दावे करते थे, हमने देख लिए हैं। जनता ने परेशानी झेली रही। कोरोना में लाखों लोगों को पैदल घरों तक जाना पड़ा, लेकिन बीजेपी सरकारों ने जनता का साथ नहीं दिया। कई लोग तो अपने घर तक नहीं पहुंच सके। ऐसे लोगों की मदद किसी ने की तो समाजवादी पार्टी ने ही की।
आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी ने कहा कि कैसे सुराग हो नहीं सकता, जरा एक पत्थर तो तबीयत से उछालो। यह काम तो आप करेंगे और हम करेंगे। गर्मी का मौसम अब भी दिख रहा है। आगे भी गर्मी ही दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि यूपी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करना है। बाबा झूठ बोलते हैं कि गन्ने का भुगतान कर दिया है। यूपी में बिजली सबसे ज्यादा महंगी है। उन्होंने ज्यादा महंगी बिजली दी। खाद के लिए भी किसानों को लंबी कतारों में खड़ा पड़ना। किसानों को लाठियां खानी पड़ी।
इससे पूर्व जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सभी पांच राज्यों में बीजेपी के जीत के पीएम मोदी के बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) खुद को बहुत शक्तिशाली मान रहे होंगे लेकिन हम प्रगति की राह पर चल रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे विचार जमीनी स्तर तक पहुंच गए हैं और मतदाता हमें मौका देंगे।