UP Election 2022: अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जाति की राजनीति करने का लगाया आरोप, कहा- उनके चश्मे से आप नहीं दिखाई देते

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रयागराज के सौरांव में जनसभा करके अखिलेश यादव को घेरा। इसके बाद कौशाम्बी के सिराथू और प्रतापगढ़ के रामपुर खास में भी मतदाताओं से बीजेपी के लिए आशीर्वाद की मांग करेंगे।;

Update: 2022-02-25 10:33 GMT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) यूपी चुनाव के पांचवें चरण (UP Election Phase 5) के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रयागराज (Prayagraj) के सौरांव में जनसभा करके अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेरा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की आंखों पर एक तरह का चश्मा है, जिससे सिर्फ जाति दिखाई देती है।   

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने वाला टीका बनाया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका अभिवादन किया। अखिलेश ने इसमें भी अड़चन डाली। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा था कि यह टीका मत लगवाना। यह बीजेपी का टीका है। इसके दस दिन बाद चुपचाप टीका लगवा दिया। अगर लोग टीका नहीं लगवाते तो क्या जान बच जाती। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर घातक होने की आशंका वैज्ञानिकों ने जताई थी, लेकिन कोरोना टीका लगने के कारण इसका असर ही नहीं दिखा। कब यह लहर आई और कब चली गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध करने वालों की आंखों पर एक चश्मा लगा है। उसमें 2 ग्लास हैं। अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें आप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग जाति या धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले गरीबों और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते। गरीब और पिछड़े समाज का भला प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केवल एनडीए कर सकता है। उन्होंने विकास कार्योँ को सामने रखते हुए लोगों से बीजेपी के लिए भारी संख्या में वोट देने की अपील की। बता दें कि अमित शाह कौशाम्बी के सिराथू और प्रतापगढ़ के रामपुर खास में भी मतदाताओं से बीजेपी के लिए आशीर्वाद की मांग करेंगे।

Tags:    

Similar News