UP Election 2022 : अमित शाह बहराइच में बोले- यूपी में अपराधियों की बजाय अब हर जगह दिखते बजरंगबली, जानिये वजह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहराइच में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में हर जगह अपराधी दिखते थे, वहीं अब हर जगह बजरंगबली दिखाई देते हैं। जानिये क्या वजह?;

Update: 2022-02-24 09:43 GMT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से दावा किया जा रहा है कि चार चरणों (UP Election Phase 4) के चुनाव में बीजेपी को अपार समर्थन मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) अमेठी (Amethi) में, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बाराबंकी (Barabanki) में रैलियां करके कहा कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने बीजेपी को बंपर आशीर्वाद दिया है। अब इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी से सपा और बसपा, दोनों का सुपड़ा साफ हो चुका है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने आज बहराइच के कैसरगंज में रैली संबोधित की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अभी तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है। वोटिंग बूथों पर भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा का सुपड़ा साफ हो गया है। अभी तक के चार चरणों में बीजेपी ने 300 से सीटें हासिल कर ली है, जो कि भाजपा की जीत की नींव डल चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले के हालात पर भी उस वक्त की सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हर जगह गुंडागर्दी और अराजकता दिखती थी। दंगे होते थे और सरकार चलाने वाले आंखें बंद रखते थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी ने ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी बाहुबली दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि अब तक हर जगह बजरंगबली ही दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पांचवें चरण के चुनाव में भी भारी मतदान करके मजबूत इमारत का निर्माण कीजिए। 

Tags:    

Similar News