UP Election 2022 : बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह की बहराइच और बस्ती में रैलियां, जानिये अन्य नेताओं ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी चरणों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज उनकी बहराइच में दो और बस्ती में एक जनसभा है।;

Update: 2022-02-24 06:31 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक (Star Campaigner) भी ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं (Rally) करने में जुटे हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बहराइच (Bahraich) का दौरा करके रैली को संबोधित करेंगे। यहां उनकी दौ रैलियां हैं। पहली रैली कैसरगंज विधानसभा (Kaiserganj Assembly Constituency) में होगी, जबकि दूसरी रैली बहराइच में होगी। इसके बाद दोपहर को बस्ती (Basti) की हरैंया में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच और कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के रैली स्थल पर लोगों की भारी भीड़ है। लोग श्रीराम और भारत माता की जयकारे लगा रहे हैं। अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके रैली स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग की गई है। दावा किया जा रहा है कि रैली स्थल पर कोविड प्रबंधन के भी सभी इंतजाम किए गए हैं। कुछ ही समय में अमित शाह कैसरगंज विधानसभा में पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद बस्ती की हरैया में भी जनसभा करेंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया जनसंपर्क अभियान

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के हब्बू नगर, टेढ़ी मोड़ चौराहा, चक बख्तियार, सौरई बुजुर्ग और कंथुआ पर नुक्कड़ जनसभा की। उन्होंने कौशांबी में किए गए विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही 27 फरवरी मतदान दिवस को मतदान केंद्र जाकर कमल के फूल का बटन दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतों के अंतर से भाजपा को विजयी बनाने का भी आह्वान किया। 

Tags:    

Similar News