UP Election 2022 : सीएम योगी शाहजहांपुर में बोले- वंशवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने वालों को वोट न दें, पीएम मोदी और अमित शाह भी करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली के लोगों से अलग-अलग भी रूबरू होने जा रहे हैं।;

Update: 2022-02-11 06:53 GMT

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा में रैली करके विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने जातिवाद और वंशवाद से लेकर गुंडागर्दी और माफियराज तक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम योगी का आज बरेली में भी रोड शो का कार्यक्रम है। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ददरौल में कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार दोहरी रफ्तार से काम कर रही है। उन्होंने शाहजहांपुर में कराए गए विकास कार्यों काे विस्तार से सामने रखा। सीएम योगी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वालों, अपराध को बढ़ावा देने वालों, माफियाराज को बढ़ाने वालों को वोट न दें। 

सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे केवल परिवारवाद की बात करते हैं। वे जातिवाद की बात करते हैं। हम राष्ट्रवाद और विकास की बात करते हैं। 

यह रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर डेढ़ बजे बरेली की आंवला विधानसभा सीट जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। यहां सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद सवा तीन बजे शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा क्षेत्र में भी रैली को संबोधित करेंगे। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal Upadhyay Death Anniversary) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमित शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपनों को भी साकार करने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं।



Tags:    

Similar News