UP Election 2022 : अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में किया चुनाव प्रचार, मौर्य बोले- दलित बेटी का शव मिलने पर गिड़गिडा रही मां को अखिलेश यादव ने किया नजरअंदाज

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होगी। सात चरणों में कराए जाने वाले इन चुनावों का नतीजा 14 मार्च को आएगा।;

Update: 2022-02-11 07:42 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज वाराणसी (Varanasi) जाकर घर-घर जाकर वोट (Door To Door Election Campaign) मांगा। इस दौरान जहां लोगों को योगी सरकार (Yogi Adityanath ) के कार्यों से अवगत कराया तो वहीं भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यूपी में विकास चलता रहे, इसके लिए बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएं। उधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी गंभीर आरोप लगाया है। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित बेटी का शव मिलने के बाद मां अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराध की जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में नौ जिलों में 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अमरोहा और मुरादाबाद में यहां मतदान होगा।

Tags:    

Similar News