UP Election 2022: भाजपा ने नई सूची जारी कर तीन प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, बसपा ने भी सात प्रत्याशियों को मुकाबले में उतारा
भारतीय जनता पार्टी की नई सूची में तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बसपा ने सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में आगामी चरणों के लिए जहां प्रचार अभियान पूरे चरम पर चल रहा है, वहीं राजनीतिक दल भी खाली सीटों से भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। आज बीजेपी (BJP) ने तीन प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। उधर, बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने भी नई सूची जारी की है, जिसमें सात प्रत्याशियों का नाम शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी और उनके सहयोगी गठबंधन साथी अपना दल एस के साथ एक सीट पर प्रत्याशी की अदलाबदली की है। इस सूची में वाराणसी और सोनभद्र के प्रत्याशियों का नाम है। बीजेपी की ओर से वाराणसी जिले की सेवापुरी सीट से नीलरतन पटेल नीलू को प्रत्याशी बनाया गया है। नीलरतन इसी सीट पर अपना दल एस के बतौर प्रत्याशी 2017 में चुनाव जीता था।
बीजेपी की इस सूची में रार्बट्सगंज से भूपेश चौबे औश्र दुद्धी से रामदुलार गौड़ को टिकट दिया गया है। बीजेपी अभी तक 403 सीटों में 402 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। भाजपा 372, अपना दल (एस) 17 और निषाद पार्टी 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं।