UP Election 2022 : शामली में फर्जी वोटिंग को लेकर बीजेपी और आरएलडी कार्यकर्ता भिड़े, अलीगढ़ में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान फीसद में दोपहर एक बजे तक शामली पहले स्थान पर है। शामली में एक प्रत्याशी पर दलित लोगों को धमकाने का आरोप भी सामने आया है।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान के लिए कई बूथों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है। कई बूथों पर जहां ईवीएम खराब (EVM Malfunctioning) होने के चलते देरी से मतदान शुरू हुआ तो कई जगह राजनीतिक दल लोगों को मतदान से रोके जाने पर आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में शामली में बीजेपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं में हड़प की खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शामली के हिंन्दू कन्या इंटर कॉलेज में बीजेपी और आरएलडी समर्थक आमने सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। उधर, अलीगढ़ के खुराना गांव में दोपहर एक बजे तक केवल एक ही वोट पड़ा था। बताया जा रहा है कि विकास कार्य न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार का कर दिया है। ऐसे में मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा है। मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, एक न्यूज चैनल के मुताबिक शामली में एक प्रत्याशी पर दलित लोगों को धमकाने का आरोप लगा है।
शामली में सर्वाधिक वोटिंग
पहले चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक शामली सर्वाधिक वोटिंग वाला जिला बन गया है। शामली में जहां 41.16 फीसद वोटिंग हुई, वहीं हापुड़ 40.12 फीसद वोटिंग से दूसरा स्थान मिला। बागपत 38.01 फीसद, मुजफ्फरनगर 37.73 फीसद और बुलंदशहर 37.03 फीसद के साथ क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर रहा। मथुरा पांचवे स्थान पर है, जहां दोपहर एक बजे तक 35.92 फीसद मतदान हो चुका था।