UP Election 2022 : करहल में अखिलेश यादव से मुकाबले पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल का बड़ा बयान, बोले - किसी को हल्का न आंका जाए

बीजेपी की ओर से करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह बघेल ने अपने नाम की घोषणा से पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। इसके कुछ समय बाद ही बीजेपी की ओर से आठवीं सूची जारी की गई, जिसमें तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया, जिसमें एसपी सिंह बघेल का नाम भी शामिल था।;

Update: 2022-01-31 13:35 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए करहल सीट (Karhal Seat) पर मैदान में उतारे बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कड़ा प्रहार किया है। हालांकि उन्होंने किसी को हल्का न आंकने की बात कही है, लेकिन कहा है कि करहल में कमल ही खिलेगा।

एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के माध्यम से करहल में कमल खिलेगा। विकास और विनाश के बीच ये चुनाव होगा।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भी मेरे ख़िलाफ़ नामांकन किया है। किसी को हल्का ना आंका जाए। वोट की चोट को अच्छे-अच्छे नहीं झेल पाएं हैं। मैं सभी शोषित, पीड़ित वंचित लोगों से अपील करता हूं कि सब लोग एक होकर आ जाए फिर हमेशा के लिए यहां से गुंडागर्दी को समाप्त करते हैं।

यह भी पढ़िये : बीजेपी से एसपी सिंह बघेल लड़ेंगे करहल से विधानसभा चुनाव, मुलायम सिंह ने कराई थी राजनीति में एंट्री

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ही आज दोपहर करीब एक बजे नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। इसके कुछ समय बाद बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने भी कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने बीजेपी की ओर से अपने नाम की घोषणा से पहले ही उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर लिया था। 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले- एसपी सिंह मजबूती से लड़ेंगे चुनाव 

करहल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल के नामांकन भरने के साथ ही केंद्र बिंदु बने मैनपुरी की सियासत और गरमा गई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि एसपी. सिंह बघेल बहुत मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव को अभी से ड़र सताने लग गया है। कहीं ऐसा ना हो कि अखिलेश यादव दो जगहों से चुनाव लड़ने के बारे में सोचे।

 

Tags:    

Similar News