UP Election 2022 : बीजेपी दोबारा सरकार बनने पर किसानों को देगी मुफ्त बिजली, छात्राओं और महिलाओं को मिलेंगी यह सौगातें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम से मेनिफेस्टो जारी किया है। इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं।;

Update: 2022-02-08 08:55 GMT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी के कल्याण संकल्प पत्र (Lok Kalyan Sankalp Patra) को आज जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की मौजूदगी में संकल्प पत्र को जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में जहां गन्ना किसानों को भुगतान और देरी से भुगतान पर ब्याज देने से लेकर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा किया है। साथ ही अन्य वर्गों के लिए भी अहम वादे किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम से मेनिफेस्टो जारी किया है। इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं। बीजेपी ने कहा है कि यूपी में सरकार दोबारा बनने पर अगले पांच वर्ष में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपए की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने का वादा किया है।

छोटे किसानों के लिए ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी। पीएम कुसूम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप प्रदान करेंगे। आलू, टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए 1000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाएंगे। छह मेगा फूड पार्क विकसित करेंगे। निषादराज वोट सब्सिडी योजना शुरू करेंगे। इसके अंतर्गत मछुआरों को 21 लाख तक की नाव 40 फीसद सब्सिडी पर उपलब्ध कराएंगे।

छात्राओं को स्कूटी का वादा

रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरित करने की बात कही गई है। इच्छुक युवाओं को यूपीएससी, यूपीपीएससी और एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग करेंगे। मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत सरकारी स्कूलों और कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खुल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाएगा।

महिलाओं के लिए यह दावे

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का वादा किया है। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त दो एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।

इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था होगी। विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने करने का वादा किया है। 

Tags:    

Similar News