UP Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- विरोधी दलों के छलावे से मुक्ति के लिए वोट अवश्य करें, बीजेपी पर भी किया कड़ा प्रहार

बसपा प्रमुख मायावती ने तीसरे चरण के चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज रोजी रोटी का इंतजाम सबसे बड़ी मांग है। पढ़िये पूरी खबर...;

Update: 2022-02-20 06:18 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें ताकि उनकी सरकार बहुमत से बन सके। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने भी मतदाताओं से आह्वान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आज यूपी के 16 ज़िलों के 59 विधानसभा की सीटों पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। मतदान में सभी लोग बढ़-चढ़कर वोट जरूर डालें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वोट करने से अपना उद्धार खुद करेंगे, वहीं विरोधी दलों के छद्म व छलावे से भी मुक्ति मिल जाएगी।

मायावती ने कहा कि यूपी में विशेषकर गरीबों को और ज्यादा गरीब बनाने वाली गलत नीतियों पर भरोसा करने की बजाय बीएसपी पर ही पूरा भरोसा करना सही विकल्प है। मायावती ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। कहा कि अपने आत्म-सम्मान के साथ शांति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोजगार भी नहीं उपलब्ध कराने में भाजपा सरकार सबसे बड़ी विफलता है। बीजेपी शासन में लोगों के पास रोजगार थे, वे भी छूट गए। उन्होंने कहा कि रोजी रोटी सबसे बड़ी मांग है। 

Tags:    

Similar News