UP Election 2022 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल किया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- इतिहास को दोहराएगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।;

Update: 2022-02-04 05:25 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज गोरखनाथ विधानसभा सीट (Gorakhnath Assembly Seat) के लिए नामांकन पत्र भरेंगे। उन्होंने नामांकन भरने से पहले आज गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा की। इसके बाद सीएम योगी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहे। 

इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी का नाम इतना ऊंचा लगाए कि सहारनपुर तक आवाज सुनाई जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 के चुनावों में, यूपी के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास को चुना और पूर्ण बहुमत दिया। आज सीएम योगी के नामांकन दाखिल करने के साथ ही भाजपा '300 पार' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

पीएम मोदी के साथ सीएम योगी के कार्यों को सराहा

उन्होंने कहा कि मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं। मोदी हमेशा कहते हैं कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है। मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दो साल तक सीएम योगी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया। मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हैं, वो भी एकत्र हो जाओ और कर लो दो-दो हाथ, लेकिन हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे।

विपक्ष पर ऐसे साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि 2013 में जब मुझे बीजेपी का यूपी प्रभारी बनाया गया था, तब पत्रकार कहते थे कि मुझे ऐसी जगह भेजा जा रहा है, जहां पार्टी शायद चुनाव में दहाई अंक भी नहीं छू पाएगी। हालांकि विपक्ष ने दहाई अंक को नहीं छुआ।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं। 

नामांकन के बाद सीएम योगी ने मतदाता संवाद किया

नामांकन भरने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है। प्रदेश के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' 6 फरवरी को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये वहीं उत्तर प्रदेश है जहां 2017 से पहले भूख से मौतें होतीं थीं। 2003 से 2016 और यहां तक कि जनवरी 2017 तक कुशीनगर के अंदर भूख से मौतें हुईं थीं। उस समय सांसद के रूप में उन क्षेत्रों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था।

इसके बाद मतदाता संवाद को भी संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर विकास चलेगा तो विकास के साथ-साथ बुलडोज़र भी चलना चाहिए। दोनों का एक दूसरे के साथ संबंध है। विकास सज्जनों के लिए हैं और बुलडोज़र दुर्जनों के लिए हैं। जब दोनों एक साथ चलेंगे तो विकास की स्पीड़ कई गुना ज़्यादा दिखाई देगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने नामांकन करने से पहले गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने हवन भी किया। उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने गोशाला में गायों के साथ भी गुजारा। 


Tags:    

Similar News