UP Election 2022 : सीएम योगी बोले- फिर से दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने के मकसद से आई, पढ़िये कहां से शुरू हुआ यह तंज कसना

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर मिलने के बाद मुखर हैैं और सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आज सीएम योगी ने सपा के साथ जयंत पर भी पलटवार किया।;

Update: 2022-01-30 12:21 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सपा (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है। साथ ही बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को ऑफर देने वाले जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) पर भी कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जनता गुमराह करने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे। साथ ही, बीजेपी के समर्थन के लिए भी वोट देने का आह्वान किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हापुड़ में प्रभावी मतदाता संवाद में कहा कि आज फिर से दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने की मंशा से आई है। लोक कल्याण, ग़रीब कल्याण से इनका कोई लेना-देना नहीं है। विकास, सुशासन का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। सरकार के पास हर समस्या का समाधान होना चाहिए। सपा-बसपा की सरकार सिर्फ अंधेरा देती थी।

बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी को बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। इसके तुरंत बाद ही जयंत चौधरी ने भी बीजेपी पर कड़ा प्रहार शुरू कर रखा है। आज भी जयंत ने ट्वीट में लिखा, 'देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है….इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।' इसके बाद ही आज सीएम योगी ने निशाना साध लिया। 

अच्छे लड़के की चर्चा यहां से हुई थी शुरू

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी प्रदेश में बुरी तरह हारने वाली सपा और कांग्रेस ने 2017 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया। 29 जनवरी 2017 को राहुल गांधी की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद इसकी घोषणा की गई। इसके बाद कहा गया कि दोनों लड़के अच्छे हैं और बीजेपी को हरा देंगे। भारी बहुमत से बीजेपी जीत गई। इसके कुछ समय के बाद यूपी के दोनो अच्छे लड़के अलग हो गए। अब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी को भी सीएम योगी ने उसी तर्ज पर तंज कस दिया है। 

Tags:    

Similar News