UP Election 2022: सीएम योगी बोले- विपक्ष के नेताओं ने विदेश भागने के लिए बुक करा लिए टिकट, अखिलेश यादव के लिए भी दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आज सबसे पहले अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की। इसके बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला का पूजन किया। इसके बाद से ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Election Phase 5) के प्रचार अभियान के आखिर दिन सुल्तानपुर में रैली (Sultanpur Rally) को संबोधित किया। यहां से उन्होंने विपक्ष पर कड़े प्रहार किए। सीएम इसके बाद चित्रकूट (Chitrakoot) में रैली करने के बाद प्रयागराज (Prayagraj) में भी ताबड़तोड़ चार रैलियां करने के साथ ही एक रोड शो (Road Show) भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने आज सबसे पहले अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की। इसके बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला का पूजन किया। सीएम योगी ने सुल्तानपुर पहुंचकर जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी में अभी तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। मतदान के रुझान बताते हैं कि विपक्ष के सभी नेताओं ने 11 मार्च को विदेश भागने के लिए अभी से टिकट बुक कर लिए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी साइकिल से लंदन चले जाएंगे।
उन्होंने डबल इंजन सरकार में यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हुए कहा कि पहले जो लोग तमंचा लेकर रामभक्तों पर गोलियां चलवाते थे, वही लोग अब बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं। इससे ज्यादा परिवर्तन क्या होगा? उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बता दें कि सीएम योगी सुल्तानपुर के बाद चित्रकूट में रैली करेंगे। प्रयागराज की भेजा विधानसभा और करछना विधानसभा में जनसभा करेंगे। इसके बाद प्रतापपुर एवं हंडिया विधानसभा में जनसभा करने के बाद प्रयागराज में रोड शो निकालेंगे। शाम छह बजे तक चुनाव प्रचार खत्म होना है, जिससे पहले उन्हें प्रयागराज लोकनाथ चौराहा पर जनसभा को संबोधित करना है।