UP Election 2022 : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पांचवें चरण के लिए प्रचार करने की इन्हें मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस ने पांचवें चरण के लिए सूची में 30 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा समेत कौन से नेता करेंगे प्रचार, पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) चुनाव प्रचार करेंगे। इस सूची में 30 नाम शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, सीएम अशोक गहलोत, सीएम भूपेश बघेल, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, निर्मल खतरी का नाम है। इसके अलावा नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक, साधना भारती, मोहम्मद अजरुद्दीन, उदित राज, राजेश तिवारी, नसमुद्दीन सिद्दीकी भी चुनाव प्रचार करेंगे।
बता दें कि पांचवें चरण में 11 जिलों में 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। यहां श्रावस्ती, चित्रकूट, बहराइच, कौशाम्बी, गोंडा, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में चुनाव होना है।