UP Election 2022 : डिप्टी सीएम मौर्य ने विपक्ष के लिए दी सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ की उपमा, बोले- साथ होकर भी नहीं रोक पाएंगे कमल को खिलने से
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शाहजहांपुर के जलालाबाद में जनसभा की। इस दौरान विपक्ष पर आक्रामक रहे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly) के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष पर आक्रामक हमला किया। इस दौरान उन्होंने जहां श्रीराम के उद्घोषों की गूंज सुनकर साइकिल में पंचर होने का दावा किया तो वहीं विपक्ष के लिए सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ की उपमाएं दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा सीट पर जनसभा करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी प्रत्याशी हरिप्रकाश शर्मा के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश का संपूर्ण विकास करने में विकास किया है। मेरठ से प्रयागराज हो या प्रयागराज से मेरठ लेकर हो, गंगा एक्सप्रेसवे का केंद्र शाहजहांपुर से होता है। यह एक्सप्रेसवे जलालाबाद से होते हुए निकल रहा हे। उन्होंने कहा कि अभी तक यहां के लोगों ने उद्योगों को नहीं देखा, लेकिन हमारी सरकार यहां पर औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करेगी ताकि बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शाहजहांपुर ने कभी बीजेपी की पार्टी को कमजोर नहीं किया। सपा, बसपा और लोकदल समेत सभी दल साथ हो गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बने। इसके बावजूद शाहजहांपुर के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में आस्था जताई। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सांपनाथ, नागनाथ और नेवला भी साथ होकर बीजेपी का कमल खिलने से नहीं रोक सके तो क्या अभी खिलने से रोक देंगे।
उन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों से अवगत कराया और कहा कि साइकिल का बटन दबने से जहां राज्य में गुंडे और माफिया को जन्म देना होगा, वहीं कमल का निशान दबाने का उद्देश्य होगा कि गरीब को पक्का मकान मिले। किसी को चूल्हा न मिला तो उसे मिल जाए। जरूरमंत लोगों को फ्री राशन मिले। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया और कई बार सत्ता भी हासिल कर ली, लेकिन जनता को अब गुमराह नहीं होना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 14 फरवरी के मतदान में बीजेपी को वोट देकर जीत दिलाएं।