UP Election 2022 : यूपी में चौथे चरण का मतदान कल, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत इन क्रिकेटरों ने की वोटिंग करने की अपील
प्रदेश के 9 जिलों में 59 विधानसभा सीटों पर 624 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला कुल 2.13 करोड़ मतदान करेंगे।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में चौथे चरण का प्रचार अभियान सोमवार की शाम थमने के बाद कल यानी बुधवार को मतदान होगा। प्रदेश के 9 जिलों में 59 विधानसभा सीटों (59 Assembly Constituency) पर 624 प्रत्याशी (624 Candidates) चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला कुल 2.13 करोड़ मतदान करेंगे। खास बात है कि मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा दर्ज हो, इसके लिए क्रिकेटरों () ने भी खास अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि क्रिकेट में एक रन की जरूरत होती है तो चुनाव में एक-एक वोट गिना जाता है। तेज गेंदबाज जसपीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि आउट मत होना और लोकतंत्र के लिए मतदान कीजिए।
वहीं गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि जैसे गेंदबाज को विकेट लेना जरूरी होता है तो ऐसे ही हर नागरिक को मतदान करना जरूरी होता है। इसके अलावा केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने कहा कि हर नागरिक जिम्मेदार को बनना चाहिए और मतदान अवश्य करें।
इन जिलों में होगा मतदान
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण में नौ जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतदान के लिए सुरक्षाबल की पुख्ता तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी भी निगरानी में रहेंगे।