UP Election 2022 : वाराणसी में ओपी राजभर के सामने लगे जय श्रीराम के उद्घोष, समर्थकों ने भी की नारेबाजी, जानिये मामला

सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर से शिवपुर प्रत्याशी हैं। आज नामांकन दाखिल कराने ओपी राजभर पहुंचे, जहां उनकी जमकर हूटिंग की गई। जानिये आगे क्या रहा?;

Update: 2022-02-14 10:01 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) के समक्ष आज जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के उद्घोष लगाकर उनका विरोध किया गया। ओपी राजभर वाराणसी (Varanasi) में शिवपुर (Shivpur) से उनके बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) का नामांकन भरवाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे, जहां उनके खिलाफ हूटिंग करने का आरोप वकीलों पर लगाया गया है। इसके जवाब में राजभर के समर्थकों ने जय अखिलेश के नारे लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभासभा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव के अभी तक चरण में जिस तरह से बीजेपी हार झेल रही है, इसे बर्दाश्त नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनेगी तो सभी को इसका जवाब मिलेगा। उन्होंने जिला निर्वाचन आयोग से भी सुरक्षा की मांग की।

बता दें कि यूपी विधानसभा के इस चरण के लिए बुधवार और गुरुवार को ही नामांकन करने का दिन बाकी बचा है। ऐसे में यहां भारी संख्या में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को छुट्टी है, जिसकी वजह से आज ही प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News