कांग्रेस को मिला इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद का समर्थन, अखिलेश यादव पर भी लगाया मुसलमानों की अनदेखी का आरोप
परिषद के प्रमुख तौकीर रजा खान ने कहा कि कांग्रेस ने ही मुसलमानों के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में ठगा हुआ महसूस किया।;
उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय राजनीतिक दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद (Ittehad e Millat Council ने कांग्रेस (Congress) को आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए समर्थन देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि परिषद की ओर से यूपी समेत चुनाव वाले अन्य राज्यों में भी कांग्रेस को समर्थन दिया है। साथ ही समाजवादी पार्टी की सत्ता में भी मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान यूपी कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद को बरेलवी संप्रदाय के मुसलमानों पर असर रखते हैं। परिषद के प्रमुख तौकीर रजा खान ने कांग्रेस को समर्थन दिया। यूपीसीसी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में खान ने कहा कि इन पांच राज्यों के साथ-साथ देश में शांति और सद्भाव बहाल करना, संविधान की रक्षा करना, पिछड़ों, दलितों, उत्पीड़ितों और अल्पसंख्यकों, युवाओं और किसानों की रक्षा केवल कांग्रेस के तहत ही संभव है।
उन्होंने कहा कि मैंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुस्लिम समाज की समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें अपने घोषणापत्र और पार्टी की बैठकों में इन समस्याओं पर विचार करने के लिए कहा, लेकिन कांग्रेस के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने इन मुद्दों पर खुलकर बात करना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की और महसूस किया कि देश और राज्य का भविष्य, सांप्रदायिक सद्भाव और संविधान केवल उन्हीं के हाथों में सुरक्षित हो सकता है, जिनके परिवारों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
अखिलेश यादव पर लगाए आरोप
रजा खान ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अहंकार का आरोप लगाया। कहा कि अखिलेश मुस्लिम नेतृत्व की अनदेखी करके पार्टी का झंडा फहराने का उनका सपना कभी सच नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में ठगा हुआ महसूस किया। उन्होंने हमारी ताकत के आधार पर अतीत में सरकारें बनाईं। अब लोगों ने उन्हें पूरी तरह से पहचान लिया है। उन्होंने कहा कि जब भी आवश्यकता होगी, वह कांग्रेस के लिए प्रचार भी करेंगे। इस दौरान यूपी कांग्रे के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने खान को समर्थन के लिए आभार जताया। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अखिलेश यादव पर बुनियादी मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।
(शीर्षक को छोड़कर इस खबर को हरिभूमि के कर्मचारियों द्वारा संपादित नहीं किया गया है। यह खबर सिंडिकेटेड फीड से प्रकाशित है।)