UP Election 2022 : मेरठ में आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी बोले- मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना, बताई यह वजह...

राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने मेरठ में किसानों का मुद्दा भी उठाया। मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी ने बीजेपी पर भी कड़ा प्रहार किया। कहा कि हिंदुगर्दी का हर थाने पर बोलबाला...;

Update: 2022-02-02 06:13 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रमुख जयंत चौधरी भी बीजेपी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं। आज उन्होंने मेरठ में जनसंवाद किया। यहां उन्होंने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर बयान भी दिया। उधर, मेरठ में समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सांसद हेमा मालिनी पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहती, मुझे खुश करके आपको क्या मिलेगा? उन्होंने (भाजपा ने) 7 किसानों के परिवारों के लिए क्या किया है, (अजय मिश्रा) तेनी मंत्री क्यों हैं?'

सपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

मेरठ के समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हर थाने पर हिंदुगर्दी का बोलबाला था। मेरठ के मुसलमान और नौजवान कभी दबे नहीं हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें दबाने का, खत्म करने का और कुचलने का काम किया है। हालात ठीक नहीं हैं। बीजेपी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे। 


Tags:    

Similar News