UP Election 2022 : जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस ने राम मंदिर का विषय लटकाया, माफिया शासन को बताया सपा-बसपा की यूपीएससी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन के बाद सिराथू में प्रभावी मतदाता संवाद किया। सपा और बसपा के साथ ही कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू होने में करीब एक सप्ताह का ही समय बचा है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने नामांकन पत्र भरा है। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी उनका समर्थन करने पहुंचे। उन्होंने सिराथू में प्रभावी मतदाता संवाद को भी संबोधित किया। उन्होंने राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा, वहीं माफियाओं के लिए सपा और बसपा पर गंभीर आरोप लगाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि माफिया शासन समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की यूएसपी है। भारतीय जनता पार्टी के तहत 'सबका साथ, सबका विश्वास' है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने आतंकवादियों के खिलाफ मामले वापस ले लिए थे, लेकिन अदालत ने इसकी अनुमति नहीं दी।
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराधिकारी (समाजवादी पार्टी) के नेता जेल से या जमानत पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि क्या आप उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों को सत्ता में लाएंगे?
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के लोग भी सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के विषय को लटका रहे थे, भटका रहे थे, अटका रहे थे। आप ने मोदी जी की सरकार लाई जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और भव्य राम मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विचारों की लड़ाई लड़ी थी।
केशव प्रसाद के नामांकन का किया स्वागत
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की आने वाले चुनाव में भी जीत मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सिर्फ केशव प्रसाद मौर्य जी ही नहीं बल्कि भाजपा को भी जीत मिलेगी और हम फिर से सरकार बनाएंगे। मौर्य जी ने पिछले 5 वर्षों में UP में कुशलता से काम किया है, हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
इससे पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बमरौली हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचे। इसके बाद हेलीकाप्टर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन में शामिल होने के लिए सिराथू पहुंच गए। इसके बाद प्रभावी मतदाता संवाद किया।