UP Election 2022 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- अखिलेश सरकार में 200 दंगे हुए, हम भव्य राम मंदिर बनवा रहे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा में जनसभा की। इस दोरान उन्होंने अयोध्या श्रीराम मंदिर, ट्रिपल तलाक समेत कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा।;
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Election Phase 5) के लिए देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर गंभीर आरोप लगाए तो वहीं कांग्रेस (Congress) समेत अन्य विरोधियों पर भी तीखा प्रहार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेपी नड्डा ने कहा कि हम जय श्रीराम का नारा सदियों से लगा रहे हैं। सदियों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की हमारी इच्छा थी। आज भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता याद रखे कि सपा ने निहत्थे रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं। कांग्रेस ने भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का मामला भी अटकाते रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या की जनता ने जब बीजेपी को जीत दिलाया तो हमें अपना संकल्प पूरा करने की कोशिश की और इसमें सफल रहा। उन्होंने कहा कि सपा या कांग्रेस होता तो क्या ऐसा हो पाता।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलााक के खिलाफ कानून बनाने की बात कही थी। किसी भी दल ने इस कानून को बनाने की ताकत नहीं दिखाई। सब तुष्टिकरण की राजनीति में लगे रहे। लेकिन बीजेपी सरकार के बनने पर मोदी जी की इच्छा शक्ति के कारण ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन पाया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा कि सपा शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया और बाहुबली थे। अखिलेश आंखों में पट्टी बांधकर रहते थे। योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाराज समाप्त किया, गुंडाराज समाप्त किया और देशद्रोहियों को भी जेल में डाला। उन्होंने कहा कि देवबंद , मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाने की भी ठानी है। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश और जनता के विकास के साथ राज्य को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में बीजेपी को मतदान करने की अपील की है।