UP Election 2022 : पीएम मोदी ने कहा- विपक्ष ने कोरोना के खिलाफ टीके को बीजेपी का बताया, गुमराह करने में सफल रह जाते तो होती बड़ी तबाही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में रैली करने के बाद कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। पढ़िये पीएम मोदी का पूरा भाषण...;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं। उन्होंने आज उत्तराखंड (Uttarakhand) में रैली (Rally) करने के बाद कन्नौज (Kannauj) पहुंचे। यहां उन्होंने कन्नौज सदर, तिर्वा, औरैया सदर, भरथना, छिबरामऊ, जसवंतनगर, बिधूना, दिबियापुर, इटावा सदर आदि सीट के लिए लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ही आएगी और सीएम योगी ही आएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के दल तो दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। बीजेपी को तो लोगों का समर्थन मिला है। हमें इस समर्थन को और बढ़ाना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जाति या समुदाय के नाम पर अपने वोटों को न बांटें। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात में भी दंगे होते थे, लेकिन बीजेपी का शासन कायम होने के बाद से शांति है। कानून व्यवस्था को लेकर लोग एकजुट हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों को सपने दिखने बंद हो गए हैं। वो चाहते थे कि जातिवाद और संप्रदाय फैलाकर लोगों को बांट देंगे। मुझे खुशी है कि यूपी के लोग एकजुट होकर माफिया और दंगावदियों के खिलाफ वोट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एकजुटता दंगे से मुक्ति, कानून व्यवस्था के पक्ष, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान व समृद्धि के पक्ष में है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी का मतदाता समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। उन्होंने पूछा कि विपक्ष दलों को वोट देंगे या विकास करने वालों को देंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो तो सुधर नहीं सकते हैं। आप इनकी सूची देखिये, ज्यादतर हिस्ट्रीशीटर हैं। कई तो जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी का विकास तभी रह सकता है, जब डबल इंजन सरकार रहे।
उन्होंने कहा कि यूपी में जितने भी विकास कार्य तेजी से हुए क्योंकि डबल इंजन सरकार रही। डबल इंजन की सरकार के चलते कोरोना की सबसे बड़ी महामारी से भी यूपी सरकार ने प्रभावी नियंत्रण पाया। विरोधी दलों ने कोरोना वैक्सीन को मेरा टीका बताने वाले कहकर जनता को गुमराह किया। इन लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में अड़चन डाल दी। अगर लोगों को वैक्सीन नहीं लगती तो कितनी जानें चली जातीं। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए सीएम योगी के कार्यों को भी विस्तार से अवगत कराया। साथ ही 'पहले मतदान-फिर जलपान' का नारा देकर लोगों से आह्वान किया कि बीजेपी के चुनाव निशान का बटन दबाकर भारी बहुमत से जीत दिलाएं।
इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तराखंड में रैली की। देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद टिहरी प्रतापनगर में विधानसभा में रैली को संबोधित किया। सीएम योगी ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया। उन्होंने कि कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। यह हमारी पहचान है। सीएम योगी ने पौराणिक सिद्धपीठ श्री सिद्धबली धाम, कोटद्वार का दर्शन किया और विश्व-कल्याण के लिए कामना की।