UP Election 2022 : पीएम नरेंद्र मोदी की अमेठी में आज रैली, प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने भी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी में कुछ देर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर को प्रयागराज जाने का भी कार्यक्रम है।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव के लिए भी जीजान से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में अमेठी में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रयागराज के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनसभा करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर घोर-परिवारवादी होने का आरोप लगा रहे हैं। पिछली जितने भी रैलियां की हैं, उन्होंने विपक्ष पर इसे लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने न केवल कांग्रेस और सपा के साथ, बल्कि अन्य तमाम दलों पर भी कड़ा प्रहार किया।
पीएम मोदी इसके साथ ही अपनी रैलियों में देश को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश को मजबूत करने की भी बात बोल रहे हैं। साथ ही बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा के साथ ही मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के खिलाफ सशक्त कानून बनाया है।
पीएम मोदी चुनावी रैलियों में जहां डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं। इसके अलावा यूपी में पांच साल पहले यहां गुंडागर्दी और माफिया का आरोप लगाना नहीं भूलते। पीएम मोदी दावा करता है कि यूपी में जहां गरीबों को आवास मिल रहा है, वहीं महामारी में भी किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया। वे यूपी को चौतरफा विकास का हवाला देकर जनता से अपील कर रहे हैं कि बीजेपी को जिताएं ताकि डबल इंजन सरकार और भी ज्यादा दोगुनी रफ्तार से काम कर सके।