UP Election 2022 : प्रियंका गांधी ने हमीरपुर में किया रोड शो, सीएम योगी बोले- 'परिवारवादियों' की पराजय सुनिश्चित
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मैनपुरी के बाद हाथरस में भी जनसभा की। उधर, प्रियंका गांधी ने भी हमीरपुर के मौदहा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चंदेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहां मैनपुरी (Mainpuri) में जनसभा करते हुए विपक्ष पर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज हमीरपुर (Hamirpur) में रोड शो (Road Show) किया। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने जहां एक दूसरे पर प्रहार किए तो विरोधी दलों पर भी कड़े प्रहार किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर भूमि मैनपुरी की राष्ट्रवादी जनता 'परिवारवादियों' की पराजय को सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी कितने झूठे बोले। कभी बीजेपी की वैक्सीन कही तो कभी पीएम नरेंद्र मोदी की वैक्सीन बताई, लेकिन इनकी वैक्सीन से ही लोगों की जान बच पाई है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के हर हिस्से में विकास कार्य किए हैं। बीजेपी ने अभी जो वादे किए हैं, उन्हें भी पूरा करेंगे। उन्होंने गुंडाराज और माफियाराज के शासन पर भी पूर्व सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि आने समय में बीजेपी की सरकार बनकर प्रदेश की सेवा करे तो भारी बहुमत से जीत दिलाएं।
प्रियंका गांधी ने हमीरपुर में किया रोड शो
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज हमीरपुर में रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ में नजर आई। खुली गाड़ी में प्रियंका गांधी ने वोटों से अपील मांगे। उन्होंने मौदहा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चंदेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस समर्थकों ने पुष्प वर्षा भी की।
उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने झांसी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया है।