UP Election 2022 : प्रियंका गांधी ने 'भाई-बहन में वर्चस्व की लड़ाई' पर दी तीखी प्रतिक्रिया, सीएम योगी के लिए कही बड़ी बात, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल कहा था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी। यूपी कांग्रेस के बाद अब प्रियंका गांधी ने भी योगी आदित्यनाथ को इसका जवाब दिया है।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के आगामी चरण में पूरी ताकत झोंकने के लिए राजनीतिक दल एक-दूसरे पर शब्दों से प्रहार कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहां यूपी में कांग्रेस (Congress) की बदहाली के लिए भाई-बहन को जिम्मेदार ठहराया था तो आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जवाब भी दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ वक्त पहले ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी। उनके इस ट्वीट के बाद कांग्रेस की ओर से कुछ देर में ही पलटवार किया था। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'गलती इनकी नहीं है उत्तरप्रदेश के बहनों-भाइयों। पहले चरण का झटका गहरा लगा है। असर 10 मार्च तक रहेगा। ऐसी अल्ल-बल्ल बातें करते रहें तो इन्हें माफ कर देना।'
प्रियंका ने अब दी यह प्रतिक्रिया
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के इस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों से पूछे सवाल पर प्रियंका ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? उन्होंने आगे कहा कि योगी जी के मन में विवाद है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से कांग्रेस और सपा को दौड़ में बहार करने का आरोप लगाया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक तो यहां तक आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी का भी सफाया हो गया है। वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि पहले चरण में भारी भीड़ ने मतदान केंद्रों पर आकर सुनिश्चित कर दिया है कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाएंगी। ऐसे में दस मार्च का इंतजार रहेगा, पता चल जाएगा कि किसका दावा सही साबित होगा।