UP Election 2022 : प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लगाया करोड़ों रुपये के विज्ञापन देने का आरोप, बोलीं- हमें तो लोगों तक ऑक्सीजन भेजने में भी अड़चन डाली

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-02-19 12:05 GMT

कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज रायबरेली में जनसभा (Raebareli Rally)करते हुए बीजेपी (BJP) के प्रचार अभियान को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से पूछा कि हजारों करोड़ रुपये खर्च करके विज्ञापन बोर्ड क्यों लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से भी पूछा कि अगर यही पैसे आपको सशक्त करने में इस्तेमाल होता तो कितनी तरक्की हो जाती।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी ने रायबरेली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी शासन में महंगाई कितनी बढ़ गई है। खाद नहीं मिलता और फसलों का दाम भी नहीं मिल पाता। प्रदेश में आवारा पशुओं की भी समस्या है। बीजेपी ने दावे करती रही, लेकिन आवारा पशुओं की समस्या तक का निदान नहीं किया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस सरकार ने इस समस्या का निदान किया है। हम यूपी में भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस समस्या का भी निदान करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों को अनाज भेजने का दावा करते हैं, लेकिन गरीब को इसके लिए तीन से चार महीने इंतजार करना पड़ जाए तो क्या इसे उचित समझना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि इस महामारी में स्वास्थ्य सेवाएं उचित नहीं थी। हमने रायबरेली के लिए ऑक्सीजन भेजना चाहा तो उसमें भी अड़चन डाली गई। लखनऊ में भी ऑक्सीजन को भेजने से रोका। बाद में बेहद मुश्किल से यह काम कर सके।

उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बीजेपी सरकार आपको सशक्त करने का काम नहीं कर रही है। चुनाव आते ही धर्म की बात शुरू कर देते हैं ताकि आपके जज्बात उभरकर खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उसी पार्टी की सरकार होनी चाहिए, जो बिना भेदभाव हर वर्ग और समुदाय के लिए काम करे। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की। 

Tags:    

Similar News