UP Election 2022 : आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का सीएम योगी पर तंज, बोले- बाबा को हींग की जरूरत पड़ेगी, यह आरोप भी लगाए

राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने हाथरस के सादाबाद में जनसभा करके गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी गुड्डू के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर जमकर निशाने साधे।;

Update: 2022-02-15 11:06 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीसरे चरण के लिए (Third Phase) राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आज हाथरस (Hathras) की सादाबाद विधानसभा (Sadabad Assembly Constituency) में रैली (Rally) को संबोधित किया। उन्होंने यहां सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसे। साथ ही योगी सरकार (Yogi Government) पर भी गंभीर आरोप लगाए। जयंत चौधरी ने लोगों से भी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी गुड्डू (Pradeep Choudhary Guddu) के लिए भी वोट मांगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अभी तक दो चरण के चुनाव हो चुके हैं। इन दो चरणों में बीजेपी का सफाया हो चुका है। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले दो चरण के चुनाव से बाबा को बदहजमी हो जाएगी और उनको हींग की जरूरत पड़ेगी।

जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह जी ने जब प्रधानमंत्री की शपथ ली थी तो उस वक्त भी गांव-गांव में खेत-खलिहानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। हम भी किसानों समेत तमाम वर्गों के लिए हित में काम करेंगे। आलू किसानों के लिए सरकार भाव भी तय करेगी और खरीद भी करेगी। इसके अलावा किसानों को राशन में भी जोड़ेंगे ताकि पोषण की समस्या दूर हो सके।

जयंत चौधरी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ पर खुशी जताते हुए कहा कि आपने हमारा गाना आरएलडी आई रे भी हिट किया और हमारा चुनावी कैंपेन भी सुपरहिट कर दिया। जनसभाओं में पहुंच रही भारी संख्या में भीड़ दिखा रही है कि बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में अनुसूचित जाति या गरीब परिवार के साथ बुरा होने का विरोध कोई करता तो तब उन पर लाठियां बरसाई जाती। हमारी गठबंधन सरकार अब हर चेहरे पर खुशी दिखाई देगी।

जयंत चौधरी ने सादाबाद विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी गुड्डू के लिए भी वोट मांगे और कहा कि इनसे ज्यादा मेहनती विधायक आपको नहीं मिल सकता। भारी मतों में जीत दिलाकर सरकार बनाने का आह्वान किया। 

Tags:    

Similar News