UP Election 2022 : नोएडा के सपा प्रत्याशी और उनकी पत्नी ने रोते हुए मांगे वोट, बोले- अब हारने की हिम्मत नहीं...', वीडियो वायरल

नोएडा से सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी 2012 और 2017 का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार झेलनी पड़ी। सपा ने उन्हें तीसरी बार मौका दिया है।;

Update: 2022-02-03 13:19 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए जहां दिग्गज नेता मैदान पर हैं तो वहीं अपनी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए विभिन्न दल के प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं। कहीं किसी विधायक प्रत्याशी को एरिया के मौजिज व्यक्तियों से कामकाज करने की गारंटी दिला रहे हैं तो कई जगह अन्य दावे किए जा रहे हैं। इस कड़ी में नोएडा (Noida) से एक वीडियो सामने आया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में नोएडा से प्रत्याशी और उनकी पत्नी रोते हुए वोट मांगने की अपील कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो नोएडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी (Sunil Choudhary) और उनकी पत्नी का है। इसमें सुनील चौधरी कहते हैं, 'मैं नहीं चाहता कि अबकी बार मैं हार के आ जाऊं, अब हिम्मत नहीं है, हारने की... बहुत हार चुका मैं, मैं दिल से कह देना चाहता हूं कि किसी को गोली मारनी है तो यहां छाती पर मार लेना, पीठ में पीछे से मत मारना, पीछे से मरूंगा तो ये सोचूंगा किसने मारा? लेकिन सामने से मरूंगा तो कह सकूंगा कि अपनों से मरके आया हूं... दूसरों ने नहीं मारा है।'

एक और वीडियो में सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति चौधरी दिख रही हैं। उनमें बुजुर्ग वोटर से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रहीं हैं। उनकी आंखें भी नम दिखाई दे रही है। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि 2012 और 2017 में दोनों बार हार झेलनी पड़ी। समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी को तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है। 

Tags:    

Similar News