सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- आजमगढ़ की जनता से आशीर्वाद लेकर चुनाव लडूंगा, अर्पणा यादव के लिए कही यह बात
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि नेताजी ने अर्पणा यादव को समझाने का काफी प्रयास किया।;
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि वे आजमगढ़ (Azamgarh) की जनता का आशीर्वाद लेकर ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने ही लोकसभा चुनाव में जीताकर भेजा था। अर्पणा यादव (Arpana Yadav) के बीजेपी (BJP) जॉइन करने के सवाल पर भी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी की विचारधारा का विस्तार हो रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नेताजी ने उन्हें बेहद समझाने का प्रयास किया था। कहा कि सपा की टिकट उसे मिलेगी, जिसे लोग चाहते हैं। यही बात सर्वे से भी पता चलता है।
आजमगढ़ की जनता से आर्शीवाद लेकर चुनाव लडूंगा। उनोंने ही मुझे लोकसभा चुनाव में जीतकर दिया था। अर्पणा यादव को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सपा की विचारधारा का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने बेहद समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि टिकट जिसे मिलेगा यह जनता तय करेगा। यही हमारे सर्वे से भी पता चलता है।
बता दें कि बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गईं। भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से टिकट दी जा सकती है।