UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार बनाते ही जातीय जनगणना कराएंगे, सीएम योगी पर कसा यह तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में रेली को संबोधित किया। सपा प्रमुख आज देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में भी जनसभाएं करेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर (Gorakhpur) के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र (Chillupar Assembly Constituency) में जनसभा करके बीजेपी (BJP) की डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि सपा (SP) बेहद तेजी से सरकार बनाने की राह पर आगे बढ़ रही है। सपा सरकार बनते ही दलितों और पिछड़ों की जनगणना (Caste Census) सबसे पहले कराएंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज की जनसभा में जोश और उत्साह बता रहा है कि गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के सभी प्रत्याशी भी ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि यह वही इलाका है, जहां लोगों को बाढ़ की समस्या झेलनी पड़ती है। डबल इंजन सरकार ने कुछ नहीं किया। भाजपा की सरकार ने गरीब जनता को दुख और तकलीफ दी है। आज हम बीजेपी से लड़ रहे हैं तो हमें उनका काम याद करना होगा, जिसने देश और प्रदेश को पीछे कर दिया है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही थी। आधी रात जीएसटी लागू कर दी और कहा कि इससे उद्योगों को फायदा होगा। आज पूछ लो कि उद्योग बर्बाद हो गए हैं।'
उन्होंने आरोप लगाया कि हवाई चप्पल पहने वालों को हवाई जाहज में बैठाने का वादा किया था, लेकिन आज गाड़ियां चलाने के लिए भी लोगों के पास पेट्रोल तक नहीं है। उन्होंने सीएम योगी पर भी तंज कसा और कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देंगे, लेकिन किसी को नहीं दी। किसी को मिली तो बता दीजिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज के जमाने में लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्ट फोन न चला पाए तो प्रदेश कैसे चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि नौजवानों से आग्रह है कि आप भी समाजवादियों की सरकार बनाइए। मैं भरोसा दिलाता हूं कि सरकार के जितने भी पद खाली हैं, सभी भरेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे और आपके बीच भी खाई पैदा करते हैं। सपा सरकार बनेगी तो सबसे पहले फैसला होगा कि जितने भी दलित पिछड़े हैं, उनकी जाति जनगणना कराई जाएगी ताकि सबको आबादी के हिसाब से हक-सम्मान मिल सके।
बता दें कि अखिलेश यादव आज देवरिया के महूवानी चौराहा पर, कुशीनगर के काजीपुर में और कुशीनगर के दोमाठ में रैली करेंगे। इसके बाद बुद्ध इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड में जनसभा होगी और इसके बाद महराजगंज में भी रैली करेंगे।