UP Election Result 2022 : यूपी चुनाव में इन नेताओं को मिले सबसे अधिक वोट, तोड़े कई रिकॉर्ड
यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित करीब 9 उम्मीदवारों ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।;
यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित करीब 9 उम्मीदवारों ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है, लेकिन गाजियाबाद (Ghaziabad) की साहिबाबाद (Sahibabad) सीट पर भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) के सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने दो लाख 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
अजित पवार का तोडा रिकॉर्ड
सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड सबसे पहले नोएडा में बना और कुछ ही देर बाद साहिबाबाद में लोगों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले किसी भी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) के नाम था, जिन्होंने अक्टूबर 2019 में बारामती विधानसभा सीट 1.65 लाख वोटों से हासिल की थी।
दो लाख के करीब मिले वोट
नोएडा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह को 2,44,319 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी को 62,806 वोट मिले। पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने 1,81,513 मतों के अंतर से जीत दर्ज की और जिसके चलते अजित पवार का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सुनील शर्मा ने पंकज सिंह का भी तोडा रिकॉर्ड
इसके तुरंत बाद गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा ने पंकज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ा और दोनों बार ही जीत हासिल की। उन्हें 3,22,045 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अमरपाल शर्मा को 1,08,047 वोट मिले हैं। सुनील शर्मा ने यह चुनाव 2,13,998 मतों के अंतर से जीता।
बता दें उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान हुआ था और 10 मार्च को परिणाम घोषित किया गया था। इस चुनाव में, भाजपा और उसके सहयोगियों ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।