बड़ा झटका: उत्तर प्रदेश में जल्द महंगी होगी बिजली, पांच से आठ फीसदी तक दरों में बढ़ोतरी की तैयारी

उत्तर प्रदेश में जल्दी ही उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की तरफ से बड़ा झटका लग सकता है। पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि करने के बारे में सोच रहा है।;

Update: 2020-07-28 05:36 GMT

उत्तर प्रदेश में जल्दी ही उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की तरफ से बड़ा झटका लग सकता है। पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि करने के बारे में सोच रहा है। खबर है कि पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश में 5 से 80 तक बिजली दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन 5 से 8 फ़ीसदी तक बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है। कब तक दामों की बढ़ोतरी की जाएगी।

लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद में इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। पावर कॉरपोरेशन का विरोध करते हुए उपभोक्ता परिषद ने कहा कि एक तरफ कोरोना संकट है। तो दूसरी तरफ कंपनियों पर उपभोक्ताओं का बकाया है।

ऐसे में 25 फ़ीसदी बिजली की दरों में कमी की जाए। तो ठीक अगर बिजली कंपनियों के 4500 करोड रुपए के गैप को कम कर दिया जाए, तो राज्य के अंदर 16 फ़ीसदी की कमी हो सकती है। लेकिन ऐसे में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर बोझ होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने बीते रविवार को नियामक आयोग से कई कमियों के बारे में जवाब दाखिल कर एआरआर स्वीकार करना चाहता है। वही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक पावर कॉरपोरेशन की तरफ से किस तरह से प्लान को भुगतान के सामने उतारना है।

इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। बिजली कंपनियां किस कैटेगरी में बिजली की दरों की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसे में बिजली कंपनियां का गैप पूरा करने के लिए आयोग को ही खुद फैसला लेना होगा। ऐसे में साफ है कि अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी कार्रवाई होगी, तो हम इसका खुलकर विरोध करेंगे।

Tags:    

Similar News