बाराबंकी के पावर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, एंट्री करते ही चली गई बिजली, देखें वीडियो आगे क्या हुआ
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक बिजलीघर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मंत्री जी को अंधेरे में ही बिजलीघर का निरीक्षण करना पड़ा।;
यूपी (UP) के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) एके शर्मा (AK Sharma) बिजली (Electricity) की जमीनी हकीकत जानने के लिए एक बिजलीघर (Power House) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री जी के सामने ही बिजलीघर की बिजली चली गई। काफी देर तक जब बिजली नहीं आई, तो मंत्री जी को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में ही बिजलीघर का निरीक्षण करना पड़ा। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
मामला बाराबंकी (Barabanki) जिले का है। जिले में अनियमित बिजली आने समस्या को लेकर काफी समय से लोग ट्विटर व अन्य माध्यमों के जरिये शिकायत कर रहे थे। हल्की आंधी-बारिश या अन्य किसी खराबी के चलते घंटों तक बिजली ना आने की समस्या से भी लोग अधिकारियों को अवगत करा रहे थे। इसी को लेकर मंगलवार को विद्युत समाधान सप्ताह के दूसरे दिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जिले के बडेल उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान ही जिले की बिजली व्यवस्था की पोल खुल गई। ऊर्जा मंत्री निरीक्षण कर ही रहे थे कि उपकेन्द्र की ही बिजली चली गई। काफी समय तक जब बिजली नहीं आई तो मोबाइल की टॉर्च की रोशनी के सहारे ही बिजलीघर का निरीक्षण करना पड़ा। इस फजीहत के बाद ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और बिजली को प्रतिदिन रोस्टर के हिसाब से सुचारू रूप से देने के निर्देश दिए।
वीडियो वायरल, सपा ने साधा निशाना
इस घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ऊर्जा मंत्री मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में रजिस्टर के पन्ने पलटते और अधिकारीयों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना के विडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।