UP Corona Vaccination : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लगवाया टीका, दो बार आ चुके कोविड 19 की चपेट में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय प्रताप सिंह सुबह ही आम लोगों की तरह श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वैक्सीनेशन वाली जगह पर जाकर बैठ गए। करीब आधे घंटे के बाद उनका नंबर आया। वैक्सीनेशन कराने के बाद उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया।;

Update: 2021-03-05 06:10 GMT

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने आज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। कुछ देर चिकित्सकीय निगरानी में रहने के बाद वे अपने आवास पर चले गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय प्रताप सिंह सुबह ही आम लोगों की तरह श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वैक्सीनेशन वाली जगह पर जाकर बैठ गए। करीब आधे घंटे के बाद उनका नंबर आया। वैक्सीनेशन कराने के बाद उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया।

बता दें कि जय प्रताप सिंह दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस दौरान वे लखनऊ में गोमती नगर स्थित अपने घर में ही आइसोलेट रहे थे। उस वक्त रोजाना एक से डेढ़ हजार मामले सामने आ रहे थे। वर्तमान में गुरुवार को कोरोना के 119 नए रोगी सामने आए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत होने की भी सूचना है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.18 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अभी तक 6.03 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5.93 लाख ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 8729 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News